ॐ शब्द का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है?

150 150 admin
शंका

ॐ (ओम) शब्द का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है?

समाधान

ॐ हमारी संस्कृति का आधार है। तीर्थंकरों की वाणी ओंकारात्मक है, दिव्य ध्वनि का सार ॐ है। पंचपरमेष्ठी का प्रतीक ॐ है, तीन लोक का प्रतीक ॐ है। ॐ प्रणव नाद है जो हमारे सारे रन्ध्रों को खोलता है और हमारे अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इस प्रकार ॐ महत्त्वपूर्ण है।

Share

Leave a Reply