हमें जो कुछ भी मिलता है वह सब कर्मों के फल से मिलता है। लेकिन कई बार बहुत कठिन प्रयास करने के बाद भी हमें सफलता प्राप्त नहीं हो पाती तो ये किन कर्मों की वजह से होता है और इससे कैसे उबरा जाए?
पर्याप्त प्रयास करने के बाद भी सफलता न मिले तो यह सोचो कि “मेरे प्रयास में कुछ कमी है” एवं दोबारा और अधिक प्रयास करो। उसके बाद भी प्रयास करने पर परिणाम नहीं मिलता तो भी हिम्मत मत हारो और उत्साह बनाए रखो। चींटी से प्रेरणा लो जो १० बार गिरने के बाद भी चलती है।
अब्राहम लिंकन ने अपने जीवन में 18 बार असफलता का सामना किया, legislature (विधानसभा) के चुनाव से लेकर vice president (उपराष्ट्रपति) तक के चुनाव में हार का सामना किया, व्यापार में नुकसान झेला, एक्सीडेंट और पत्नी की बीमारी जैसी संकटों को झेला लेकिन वो हिम्मत नहीं हारा। 20वीं बार जब चुनाव लड़ा तो सीधे प्रेसिडेंट ऑफ़ अमेरिका के रूप में चुना गया इसलिए इनसे प्रेरणा लें।
Leave a Reply