शंका
सामायिक शिक्षा व्रत, सामायिक प्रतिमा और सामायिक चारित्र में क्या अन्तर है?
समाधान
सामायिक शिक्षाव्रत का मतलब है – सामायिक का अभ्यास।
सामयिक प्रतिमा का मतलब है- विधि पूर्वक सामायिक की मूर्ति बन जाना।
सामायिक चारित्र का मतलब है- सुख-दुख, जीवन- मरण, संयोग-वियोग, हानि-लाभ में समता धारण करना। सामायिक चारित्र २४ घंटे होता है।
इसमें एक और जोड़ लो, सामायिक आवश्यक– जो मुनियों का होता है। जिसमें समता की आय हो उसका नाम सामायिक है।
Leave a Reply