शंका
जब तीर्थंकर भगवान गर्भ में आते हैं तो उनकी माता की सेवा करने अष्टकुमारियाँ आती हैं। छह अष्टकुमारियों के नाम तो तत्त्वार्थ सूत्र में दिए हैं, दो अन्य कौन सी हैं?
भुवनेश जैन
समाधान
अन्य दो को लोग शांति और पुष्टि के रूप में लिख देते हैं, लेकिन यह कहाँ से आती हैं, इसका उल्लेख कहीं पढ़ने में नहीं आया। प्राय: प्रतिष्ठाचार्य लोग ही करते हैं पर इनका अस्तित्त्व कहाँ है इसका कुछ पता नहीं।
Leave a Reply