शंका
लौकिक शिक्षा के लिए तो हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, उनसे होमवर्क का पूछते है, वैसे ही क्या हम घर में ही धर्म की क्लास नहीं लगा सकते?
समाधान
बिल्कुल लगा सकते हैं, कभी भी लगाना शुरू कर सकते हैं। अपने घर से ही शुरुआत कर दीजिए। दरअसल, स्कूल में पढ़ते हैं तो उसकी डिग्री हाथों-हाथ मिल जाती है। धार्मिक क्षेत्र की डिग्रीयाँ हाथों-हाथ नहीं मिलतीं, जिस दिन यह हाथ में आने लगेंगी लोग ऐसा भी करने लगेंगे।
Leave a Reply