शंका
मैं तपस्या, व्रत आदि करती हूँ तो घरवाले मोहवश मना करते हैं, परन्तु मेरी हार्दिक इच्छा है कि मेरा समाधि मरण गुरुओं के मार्गदर्शन में हो तो उसके लिए मुझे क्या करना चाहिए?
समाधान
धीरे-धीरे घरवालों से अपना मोह कम करो। जब तक घर में रहोगे तो मोही लोग तुम्हारा कल्याण होने नहीं देंगे। इसलिए उनसे अपने आप को बचाओ। गुरुओं के सम्पर्क-समागम में रहो और समयानुरूप अपनी साधना को बढ़ाओ, तभी साधना होगी।
Leave a Reply