शंका
वास्तविक करुणा क्या है?
समाधान
किसी की पीड़ा को देखकर द्रवीभूत हो जाना ही वास्तविक करुणा है। पीड़ित की पीड़ा को देखकर मन में कँपकँपी आना ही करुणा की अभिव्यक्ति है। किसी की स्थिति को देखकर उसको सहयोग देना सेवा हो सकती है लेकिन पीड़ा को देखकर मन का काँप उठना ही वास्तविक करुणा है।
Leave a Reply