शंका
सामायिक के बत्तीस दोषों के नाम क्या हैं?
समाधान
सामायिक के बहुत सारे दोष हैं और कार्योत्सर्ग के बत्तीस दोषों को ही सामायिक के बत्तीस दोषों में बताया है- जैसे ऊँगली चालन, ऊपर देखने को काग दोष कहा है, पाँव हिलाते हुए करना घोटक दोष है, दीवार से टिक करके खड़े हो जाना- शरीर और मन की अस्थिरता से सम्बन्धित जितने भी दोष हैं, जैनेन्द्र सिद्धान्त कोष में कार्योत्सर्ग के बत्तीस दोष मिल जाएँगे।
Leave a Reply