शंका
मिथ्यात्त्व को कैसे कम करें?
समाधान
मिथ्यात्त्व को कम करने के लिए पहला प्रयास में गृहीत मिथ्यात्त्व को प्रतिज्ञा पूर्वक एवं बुद्धि पूर्वक छोड़ें और सम्यक्त्व के योग्य साधनों का आलम्बन लें। सच्चे देव-शास्त्र- गुरु के सानिध्य से सम्यक् दर्शन की पुष्टि होती है। जिनेन्द्र भगवान की पूजा और गुरुओं की आराधना सम्यकवर्धनी क्रिया कहलाती है। देव, शास्त्र, गुरु के चरणों में अपने आप को समर्पित रखें, स्वाध्याय करें, आत्म चिन्तन करें, यह सारे सम्यक् दर्शन के पोषक और मिथ्यात्त्व के भंजक निमित्त हैं।
Leave a Reply