शंका
धार्मिक क्रियाओं में यदि कोई अशुद्धि करता है तो क्या हम लोग, जो उन धार्मिक क्रियाओं में शामिल है, हमें भी पाप लगेगा? हमारा ध्यान उन अशुद्धि करने वालों पर केंद्रित हो जाता है, जिसके कारण धार्मिक क्रियाओं से ध्यान हट जाता है।
समाधान
किसी भी धार्मिक क्रिया में हमें किसी भी प्रकार की अशुद्धि से बचना चाहिए, बचाना चाहिए। यदि कोई अशुद्धि करता है, तो यह उसका दोष है। आप अपनी तरफ से अशुद्धि न करें, बाकी वह जाने उसका काम जाने।
Leave a Reply