अपने जन्मदिन पर और दिनों से क्या हटकर करें?

150 150 admin
शंका

हम अपने जन्मदिन पर और दिनों से क्या हटकर करें ताकि वह श्रेष्ठ और आनंदमय हो?

समाधान

जन्मदिन को अच्छे तरीके से मनाने का सबसे अच्छा तरीका तो यह है कि सबसे पहले जन्मदिन के दिन कोई नया संकल्प लें कि मैं अपने जीवन को बुराइयों से दूर करूँगा, अपना जीवन बेहतर बना लूँगा, मैंने जीवन का एक नया दिन पाया है, एक नए वर्ष में मैंने प्रवेश कर लिया है इस वर्ष में मुझे उत्कर्ष करना है। 

जन्मदिन के दिन अपने मन में दया का भाव बढ़ाओ, जीवदया की भावना मन में जरूर आनी चाहिए। जिसके हृदय में दया और संवेदना होती है वह निश्चित रूप से आगे बढ़ता है। 

जन्मदिन के दिन सबसे पहले अपने माँ-बाप को प्रणाम करो, आभार व्यक्त करो कि “आपने मुझे जन्म दिया। जन्म ही नहीं दिया जीवन दिया, जीवन ही नहीं दिया संस्कार दिया। आपका आभारी हूँ यदि आपने मुझे ठीक ढंग से जन्म नहीं दिया होता तो पेट से ही परलोक पहुँच गया होता। जन्म लेने के बाद आपने मेरी परवरिश नहीं की होती तो न जाने मैं आज किस अनाथ-आश्रम में होता। आपने मुझे जन्म दिया, आपने मुझे जीवन दिया और जीवन ही नहीं दिया, संस्कार दिया आपने अगर संस्कार नहीं दिए होते तो मैं जेल की सलाखों में फँसा होता या आवारा, लफंगा, लुच्चा, अपराधी बन करके घूमता रहता। आपने मुझे यह तीनों चीजें दीं, आपका बहुत-बहुत आभारी हूँ” और संकल्प लो कि जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं करूँगा जिसके कारण मेरे माता-पिता को मेरे कारण नीचा देखना पड़े, जन्मदिन मनाने का एक यही सार्थक तरीका है।

Share

Leave a Reply