शंका
नसिया जी के मन्दिर हर सिटी या टाउन में क्यों होते हैं?
समाधान
टाउन या सिटी में मन्दिर नहीं होते थे, टाउन या सिटी से थोड़े दूर एक हिस्से में होते थे। उसका कारण यह है कि शहर की आपाधापी से जब व्यक्ति का मन थक जाए, तो वहाँ जाकर वह शांति पा सके। पुराने समय में श्रावक भी साधना किया करते थे। घर-परिवार, संसार- व्यापार आदि की उलझन से उनका जब मन ऊब जाता था तो वहाँ से हटकर वे धर्म ध्यान की दृष्टि से ऐसी नसियां में जाते थे; अष्टमी, चतुर्दशी को दिन-रात वहीं रहते थे, उपवास किया करते थे, सामायिक किया करते थे। नसियां अर्थात ऐसी शांति स्थली है जो सब प्रकार के कोलाहल से मुक्त हो कर साधना का मार्ग बताती है।
Leave a Reply