मुझे णमोकार मन्त्र पर बहुत विश्वास है। बचपन से ही हमें सिखाया गया है कि कुछ भी घटना घटे या मन में अशांति हो तो भगवान का नाम लो और णमोकार मन्त्र का जाप करो। कृपया आप णमोकार मन्त्र का महत्त्व बताये।
यहाँ भट्टारक की नसिया में जब कोटि जाप अनुष्ठान हुआ था तब णमोकार मन्त्र पर पूरा एक सप्ताह कार्यक्रम चला और 7 दिन तक मैंने णमोकार मन्त्र पर ही प्रवचन दिए। वह सारी सामग्री प्रामाणिक एप्लीकेशन में उपलब्ध है आप उसे विस्तार से सुनिए।
णमोकार मन्त्र की महिमा के बारे में, मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि यह एक ऐसा मन्त्र है जिसके एक अक्षर के उच्चारण से सात सागर का पाप कटता है। एक पद के उच्चारण से 50 सागर का पाप कटता है। और पूरे णमोकार मन्त्र को एक बार जप लेने से 500 सागर का पाप कटता है। ऐसा महामंत्र है इसलिए इसका जाप नित्य प्रति करते ही रहना चाहिए। विस्तार से आपको जानना है तो वह सारी सामग्री प्रामाणिक एप्लीकेशन में उपलब्ध है आप उसमें से सुन सकते हैं।
Leave a Reply