शंका
सोने से पहले णमोकार मन्त्र क्यों बोलना चाहिए?
गर्वित जैन सांगानेर
समाधान
इसलिए बोलना चाहिए कि सोते समय हमें याद रहे कि मेरे मूल आराध्य कौन हैं? मेरे इष्ट कौन हैं? णमोकार मन्त्र बोलकर हमें माफ़ी माँगनी चाहिए कि हे भगवान आज मैंने दिन भर में जो भी पाप किए हैं वह सब खत्म हो जायें। कोई गलती न हो। और जब मैं सोऊँ तो मुझे अच्छी नींद आये और कोई बुरा सपना न आये। सोने से पहले और सुबह उठने के बाद नौ बार णमोकार मन्त्र ज़रूर पढ़ना चाहिए। सुबह भगवान से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि हे भगवान आपने मुझे एक और दिन दिया इसका मैं धन्यावाद व्यक्त करता हूँ। और आज मुझे ऐसी शक्ति देना कि आज के दिन को मैं अच्छा दिन बना सकूँ और कोई गलत कार्य ना कर सकूँ।
Leave a Reply