जैसे हम स्टूडेंट्स है, तो हमें कोचिंग से आने में रात हो जाती है, तो पापा बोलते हैं कि पढ़ाई पर ध्यान दो, कैरियर पर ध्यान दो और दूसरी तरफ मम्मी ऐसे बोलती है कि धर्म में ध्यान दो, तो ऐसे में हम बच्चे क्या करें?
कपिल जैन
कैरियर भी देखो, धर्म भी देखो। कैरियर अपनी पढ़ाई से होगा पर ध्यान रखना केवल पढ़ाई- पढ़ाई करने से तुम्हारा सही कैरियर नहीं होगा, कैरियर के साथ कैरेक्टर भी अच्छा बनाना है। तो पढ़ाई करो, मन लगाकर के करो पर अपने कैरेक्टर को भी ध्यान में रखो, अपना चरित्र बिगड़ने न पाए और इस भूमिका में तुम्हारा धर्म क्या है, अधर्म मत करो। रोज देव दर्शन करो, णमोकार का स्मरण करो, मद्य, मांस, मधु का त्याग करो, हो सके तो रात्रि भोजन से बचो, व्यसनों से अपने आप को मुक्त करो। तुम्हारा चरित्र भी बनेगा और कैरियर भी सुरक्षित रहेगा और फिर जब अपने व्यावहारिक जीवन में प्रवेश करोगे तो बहुत मजबूती से जी सकोगे।
I am pursuing some post graduation program..and I am a working professional..I also visited samed shikar ji..I also blessed by Muni praman Sagar ji…