किसी का मन जीतने के लिए क्या करना चाहिए?
किसी के मन को जीतने का सबसे पहला कार्य है -उसके प्रति हमारी स्वीकार्यता बढ़ाना। एक्सेप्टेन्स (acceptance) को बढ़ाओ, उसके अनुकूल वर्तन करो, अपना व्यव्हार और बर्ताव ऐसा करो, जिससे उसके मन पर गहरी छाप पड़े। उसे लगे कि वाकई में आदमी बहुत अच्छा है, जो कहता है, वह करता है। आप लोग बोलते हैं- बड़ा लॉयल (loyal) है– वह चीज जब हम अपने अन्दर डेवलप करते हैं, तब कहीं किसी के मन को जीतने में समर्थ होते हैं।
मन को वही जीत पाता है, जो दूसरों के दिल में बसता है। लेकिन ध्यान रखना, मन जीतने के दो रास्ते हैं- एक चाटुकारिता भरा और एक अपने व्यवहार के बल पर। चाटुकारिता से तो किसी को फुसलाते हैं, मन जीतते नहीं है। थोड़ी देर उसकी वाह-वाही करते हैं, सामने वाला धोखे में रहता है, सोचता है यह तो बहुत अच्छा आदमी है। सब्ज़ बाग दिखाकर उसे अपने विश्वास में लेते हैं और बाद में विश्वासघात कर लेते हैं। लेकिन दूसरे व्यक्ति वह होते हैं, जो जमीनी स्तर पर अपने आप को वैसे जोड़ते हैं और सामने वाले के मन में एकदम बस जाते हैं, उनका मन जीत लेते हैं और फिर वह सपने में भी उससे अलग नहीं हो सकता। तो हम वैसा व्यवहार करेंगे तब किसी का मन जीत सकेंगे।
Leave a Reply