शिक्षक कैसा होना चाहिए?

150 150 admin

शिक्षक कैसा होना चाहिए?
A good teacher

हमारे समाज के निर्माण में अध्यापक की एक अहम भूमिका होती है। क्योंकि ये समाज उन्हीं बच्चों से बनता है जिनकी प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा एक अध्यापक पर होता है। ये अध्यापक ही है जो उसे समाज में एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ उसका सर्वोत्त्म विकास भी करता है। शिक्षा देने के साथ ही वह उसे एक पेशेवर व्यक्ति बनने और एक अच्छा नागरिक बननें के लिए प्रेरित करता है। मुनि श्री प्रमाण सागर जी बता रहे हैं शिक्षक कैसा होना चाहिए?

Share

Leave a Reply