णमोकार मन्त्र की अद्भुत शक्ति!

150 150 admin
शंका

मैं एक Neuro surgeon (स्नायु रोग शल्य चिकित्सक) हूँ और अभी तक brain (मस्तिष्क) के ऑपरेशन कर चुका हूँ। पर आपरेशन करते-करते कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि रोगी को bleeding (रक्तस्राव) हो रही है या कुछ नस कटने वाली है। उस वक्त में अपने आप को एक मिनट रोक कर णमोकार मंत्र का पाठ करता हूँ तो मेरी मुसीबत दूर हो जाती है।
उस णमोकार मंत्र का क्या महत्व है और ऐसी कौन सी अलौकिक अद्भुत शक्ति उस वक्त आ जाती कि मैं उस मुसीबत से पार हो जाता हूँ?

समाधान

आज के समय में विज्ञान ने यह साबित कर दिया है कि प्रार्थना का क्या प्रभाव पड़ता है! आपको यह पता ही होगा कि अमेरिका के १२५ मेडिकल यूनिवर्सिटी में ८५ के कोर्स में प्रार्थना का विषय रख दिया गया है और डॉक्टर अपनी prescriptions (दिशा-निर्देशों) में भी प्रार्थना लिखने लगे हैं। यह तो वहाँ आज कर रहे हैं, हमारी संस्कृति में बहुत पुरातन काल से ऐसा होता है।

णमोकार महामंत्र एक ऐसा मंत्र है जो बहुत ज्यादा positive energy (सकारात्मक ऊर्जा) को छोड़ता है, मंत्र के उच्चारण से negative energy (नकारात्मक ऊर्जा) का प्रवाह खत्म हो जाता है और पॉजिटिव एनर्जी का उद्भव होना शुरू हो जाता है। उस पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बेहद प्रभाव डालता है। तो यह आपकी श्रद्धा है और उसका चमत्कार आप देख ही रहे है। अपने पेशेंट्स को भी इस मंत्र की महिमा बताते हुए इससे जोड़े तो मैं यह समझता हूँ जो रिकवरी महीना भर में होती है। वह पन्द्रह दिन में हो सकती है।

Share

Leave a Reply