राजकीय संग्रहालयों में बंद प्राचीन प्रतिमाएँ शोध के लिए उपलब्ध हों!

150 150 admin
शंका

राजस्थान प्राचीन समय से ही दिगम्बरत्व का वैभव समेटे हुए है। अजमेर जिले के ग्राम वर्णी का प्राचीनतम शिलालेख इसका साक्ष्य है। राजकीय संग्रहालय अजमेर के भंडार ग्रह में लगभग ९० प्राचीन प्रतिमाएँ आंशिक खंडित हैं, वहाँ बंद हैं। उनका सार्वजनिक प्रदर्शन पुरातत्ववेत्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए आवश्यक है। इस सम्बन्ध में प्रांतीय संस्था को दायित्त्व ग्रहण करना आवश्यक है, महाराजश्री से मार्गदर्शन  आपेक्षित है?

समाधान

बहुत गम्भीर मुद्दे पर आपने ध्यान आकृष्ट किया है। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। हमारे पुराभव्य वैभव यदि हमें शोध खोज के लिए उपलब्ध न हो सके तो और बड़े दुर्भाग्य की बात होगी। समाज को चाहिए कि इस पर शीर्षस्तरीय प्रयास करके, इसे ठीक करें ताकि हम अपनी धरोहर के विषय में और आने वाली पीढ़ी को समझा भी सकें। बहुत गम्भीर मुद्दा है।

Share

Leave a Reply