भगवान महावीर का निर्वाण प्रात: कितने बजे हुआ?

150 150 admin
शंका

भगवान महावीर स्वामी जी का निर्वाण प्रात: कितने बजे हुआ था?

समाधान

भगवान महावीर का निर्वाण स्वाती नक्षत्र में प्रत्यूश की बेला में हुआ था। आचार्य कुन्द कुन्द महाराज ने लिखा कि प्रत्यूष की बेला में रात्रि के पश्चिम भाग में, “अमावस्यायाँ कृष्ण चतुर्थदस्यः पश्चिम भागेः”

 आचार्य पूज्यपाद महाराज ने लिखा है पश्चिम की रात्रि में प्रत्यूष (सूर्योदय से पूर्व) की बेला में चतुर्दशी की रात्रि (अमावस्या से पहले) यानी ४ बजे से ५ बजे तक के बीच में उनका परिनिर्वाण का काल माना जा सकता है।

Share

Leave a Reply