शंका
डॉक्टरों को अध्ययन काल में जीवों का डिसेक्शन (dissection) करने में जो पाप लगता है उसका प्रायश्चित्त कैसे लें?
समाधान
प्रायश्चित्त सार्वजनिक रूप से नहीं लिया जाता। इस प्रश्न के उत्तर के माध्यम से इतना ज़रूर कहना चाहता हूँ कि जिन्होंने भी जीवन में अध्ययन काल में डिसेक्शन (dissection) किया है, जीव घात किया है। गुरुजनों के पास जाकर उन्हें प्रायश्चित्त ले लेना चाहिए।
Leave a Reply