शंका
जैसे दवाइयों की Expiry Date (अंतिम तिथि) हो जाती है तो दवाई प्रयोग में नहीं लेते हैं, तो क्या Expiry Date के मसाले को या आटे को हम खा सकते हैं?
समाधान
मर्यादा इसलिये बताई जाती है क्योंकि आजकल Expiry Date की चीजें बाज़ार में बहुत आ गयी हैं, अब आटा भी Expire होने लगा है। सब खाद्य पदार्थ की एक Expiry Date है। दुनिया में सभी वस्तुओं की Expiry Date है, नोट को छोड़कर। नोट की कोई Expiry Date नहीं होती। Expiry Date निकल जाने के बाद यदि आप किसी भी चीज का सेवन करते हैं तो वह ठीक नहीं, मर्यादित वस्तुओं का मर्यादित काल में ही सेवन करना चाहिये।
Leave a Reply