जैन धर्म में जन्म लेने का फायदा!

150 150 admin
शंका

जैन धर्म में जन्म लेने का फायदा!

समाधान

अज्ञान जीवन का बहुत बड़ा अभिशाप होता है और हम लोग इस संसार में जो भटके हुए हैं, वह इसी अज्ञान के कारण है। संसार के अधिकतर प्राणी इसी अज्ञान से अभिशप्त हैं, भटक रहे हैं। 

जिनका भवितप अच्छा होता है, जिनका कल्याण बहुत नज़दीक होता है, उन्हीं को सारी अनुकूलताएँ मिलती हैं। यह मानकर चलो कि जो इस तरह के अज्ञान में जी रहे हैं, अभी उनका संसार लंबा है और अपने आप को भाग्यशाली समझो कि तुम्हारा संसार अभी अन्त के नज़दीक आ गया है। जैन कुल में जन्म लेने का सौभाग्य मिला है। जैन कुलोचित आचरण का पालन करोगे तो अभी तो जैन बने हो, भविष्य में साक्षात् जिन बनने का सौभाग्य मिलेगा।

Share

Leave a Reply