शंका
क्या जन्म-मृत्यु के कारण किसी दिन को शुभ या अशुभ माना जा सकता है?
समाधान
ऐसी कोई तिथि नहीं है जिसमेंं किसी का जन्म न होता हो या मरण न होता हो। जो जन्म को मंगल मानते हैं उनके लिए हर दिन मंगल है और जो मरण को अमंगल मानते उनके लिए हर दिन अमंगल है। इसलिए न कोई जन्म, न कोई मरण!
यह सब संसार की प्रणीतियाँ है, इन्हें क्या शुभ और अशुभ मानना! वस्तुत: मुझसे पूछो कि शुभ क्या है? तो जिस तिथि में तुमने अपने जीवन में कोई शुभ संकल्प लिया वही तिथि तुम्हारे लिए शुभ तिथि है। और जिस तिथि में अशुभ कृत किया वो तिथि अशुभ तिथि है। यह सब अज्ञानता है और ऐसी अज्ञानता से अपने आप को बचा कर रखना चाहिए।
Leave a Reply