ब्रह्मचर्य व्रती शादी-विवाह या शवयात्रा में जा सकता है?

150 150 admin
शंका

मैंने ब्रह्मचर्य व्रत कर लिया है। क्या मैं शादियों में या शवयात्रा में जा सकता हूँ?

समाधान

ब्रह्मचर्य व्रत लेने वाले को शादी-विवाह के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं है। शवयात्रा का जहाँ तक सवाल है, यह एक सामाजिक प्रसंग है, यदा-कदा इसमें जाएँ तो कोई दोष नहीं। लेकिन विवाह आदि में, यदि अपने पारिवारिक-कौटुम्बिक दायित्व से बाहर है, तो ब्रह्मचर्य व्रत से युक्त गृहस्थ को नहीं जाना चाहिए।

Share

Leave a Reply