क्या बच्चे माता-पिता के मित्र बन सकते हैं?

150 150 admin
शंका

हम अपने माता-पिता के अच्छे मित्र कैसे बन सकते हैं?

समाधान

बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न है। जो बच्चे बड़े हो जाते हैं उनके प्रति माँ-बाप को चाहिए कि वह बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें लेकिन बच्चे कभी यह न सोचें कि हम माँ-बाप के मित्र बनें। मेरी दृष्टि में माँ-बाप की मित्र बनना बच्चों का ठीक नहीं है। बच्चों को आखरी घड़ी तक बच्चा ही बने रहना चाहिए चाहे वह कितना ही बड़ा हो। हाँ, माँ-बाप को चाहिए कि बच्चा बड़ा है, बड़ा हो गया तो उससे मित्रवत व्यवहार करें, उसकी अच्छी बातों को स्वीकारें, उसकी भावनाओं को समझें, उसके निर्णय में हस्तक्षेप न करें, सब जांच परख करके काम करें। 

बच्चे माँ-बाप के मित्र बनें तो गड़बड़ हो जाती है क्योंकि जैसे ही वे मित्र बन जाते हैं, सलाह देना शुरू कर देते हैं; और बच्चों की सलाह जब माँ-बाप के पास ज़्यादा बढ़ने लगती है, तो गड़बड़ियाँ शुरू हो जाती है। इसलिए मैं नहीं चाहूँगा कि तुम माँ-बाप के मित्र बनो, माँ-बाप की बेटी बनी रहो इसी में तुम्हारा भला है।

Share

Leave a Reply