क्या बार-बार पाप करके प्रतिक्रमण करने‌ से पापों का क्षय हो जाता है?

150 150 admin
शंका

बार-बार गलती करने पर जब उसके बाद प्रतिक्रमण करते हैं तो क्या पापों का क्षय हो जाता है?

समाधान

रोज़ झाड़ू लगाते हैं तो घर का कचरा साफ होता है कि नहीं? रोज़-रोज़ झाड़ू लगाना पड़ता है, क्योंकि रोज़-रोज़ कचरा घर में आता है। कचरा आ रहा है और झाड़ू न लगे, तो क्या होगा? घर कूड़ा हो जाएगा। तो घर को कूड़ा न बनने देने के लिए चाहिए कि हम घर में रोज बुहारी लगाएँ; क्योंकि मालूम है ये घर है जिसमें इतने ventilators हैं, इतनी खिड़कियाँ हैं, चारों तरफ dust भरा हुआ है वो तो आएगी ही जब तक घर डस्ट प्रूफ नहीं है तब तक झाड़ू लगाना ही पड़ेगा। 

तुम्हारा जीवन जब तक पाप मुक्त नहीं है, तब तक प्रतिक्रमण करना ही पड़ेगा और कोई दूसरा उपाय नहीं है।

Share

Leave a Reply