शंका
क्या हम पत्थर की मूर्तियाँ अपने घर में रख सकते हैं?
समाधान
पत्थर की मूर्तियाँ हों या तीर्थंकर भगवान की मूर्तियाँ या धार्मिक प्रतीक- showcase में रखने के खिलौने नहीं है। वो भगवान हैं, पूज्य है। अप्रतिष्ठित प्रतिमाओं को घर में नहीं रखना चाहिए। उनको प्रतिष्ठा पूर्वक घर में रखें और उनकी शुद्धता का पालन करें तब आप रखें, अन्यथा न रखें।
तो क्या करें उनका? जो भी हैं उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।
जिन पूजा से प्रतिकूल परिस्थितियां अनुकूल कैसे बनती है