क्या पत्थर की मूर्तियाँ अपने घर में रख सकते हैं?

150 150 admin
शंका

क्या हम पत्थर की मूर्तियाँ अपने घर में रख सकते हैं?

समाधान

पत्थर की मूर्तियाँ हों या तीर्थंकर भगवान की मूर्तियाँ या धार्मिक प्रतीक- showcase में रखने के खिलौने नहीं है। वो भगवान हैं, पूज्य है। अप्रतिष्ठित प्रतिमाओं को घर में नहीं रखना चाहिए। उनको प्रतिष्ठा पूर्वक घर में रखें और उनकी शुद्धता का पालन करें तब आप रखें, अन्यथा न रखें। 

तो क्या करें उनका? जो भी हैं उन्हें नदी में प्रवाहित कर दें।

Share
1 comment
  • नरेंद्र जैन October 22, 2022 at 10:24 am

    जिन पूजा से प्रतिकूल परिस्थितियां अनुकूल कैसे बनती है

Leave a Reply