विदेशों में सूर्य प्रकाश में रात आठ-नौ बजे खाने से रात्रि भोजन का दोष है?

150 150 admin
शंका

विदेशों में रात्रि के नौ बजे तक सूर्य दिखता है, तो क्या उन्हें आठ-नौ बजे खाना खाने से रात्रि का दोष नहीं लगता है?

समाधान

हमारे यहाँ कहा गया है “आलोकित पान भोजन।” “आलोकित पान भोजन” का मतलब- प्राकृतिक प्रकाश में भोजन करो। अगर रात्रि के बारह बजे भी उजाला है, तो वो दिन है, रात नहीं। सूर्य का प्रकाश, प्राकृतिक प्रकाश है। सूर्यास्त से दो घड़ी पहले खाइये, इसमें धर्म की दृष्टि से कोई बुराई नहीं है, इसलिए कोई दोष नहीं है क्योंकि वहाँ दिन देर से डूबता है, तो उगता भी देर से होगा? कुछ जगह है, जहाँ दिन बहुत लम्बा होता है। हमारे लिए रात्रि में भोजन का निषेध, सूर्य प्रकाश के अभाव में सूक्ष्म जीवों की उत्पत्ति के लिए किया गया है, इसलिए “आलोकित पान भोजन” जहाँ हो, वहाँ प्राकृतिक प्रकाश में आप ले सकते हैं।

Share

Leave a Reply