शंका
हर कर्म अपना फल देकर जाता है। क्या औषधि से असाता वेदनी कर्म को दूर किया जा सकता है?
समाधान
औषधि असाता को दूर नहीं करती, औषधि हमारे शरीर में ऐसे रसायनों को प्रकट करती है जिनके निमित्त से असातायें शान्त हों। ऐसे रसायनों को नष्ट करती है जो असाता को उभारती है; जब वे रसायन खत्म हो जाते हैं तब हमारे अंदर की आसाता का उभार मंद होने लगता है और धीरे धीरे व्यक्ति स्वस्थ लाभ ले लेता है।
Leave a Reply