क्या बच्चों को लोरी में स्तुति सुना सकते हैं?

150 150 admin
शंका

बिस्तर पर सोते-सोते बच्चों को सुलाने के लिए लोरी की जगह यदि स्तुति-पाठ, आरती सुनायें तो क्या कोई पाप लगता है?

समाधान

स्तुति पाठ, पूजा पाठ आदि जो आप बच्चों को सुनाते हो वो भी एक प्रकार की लोरी है। 

लोरी का मतलब क्या है? बच्चों के सामने कुछ गुनगुनाना, जिससे कि नींद आ जाए। ये सामान्य रूप की लोरी है। परमार्थिक लोरी कुछ ऐसी है कि बच्चे के सामने कुछ ऐसा गुनगुनाएँ जिससे उसकी नींद टूट जाए। मंदालसा नाम की एक महान माता हुई है जिसने अपने बच्चों के लिए लोरी में शुद्ध तत्त्व का बोध कराया और वो अपने बच्चों को ये कब सुनाती थी? जब वो पालने में होते थे, गोद में होते थे।

शुद्धोसि बुद्धोसि निरंजनोसि, संसार माया विनर्गितोसि

आचार्य कुन्दकुन्द की माँ ने भी आचार्य कुन्दकुन्द को ऐसी ही लोरियाँ सुनाईं, तो तुम भी पूजा, स्तुति सुनाओ। ये भी अच्छी बात है। उसे आत्मा का बोध सुनाओ ये भी बहुत अच्छा है। तुम्हारे मुख से सुनाई गई यह लोरी उसकी भव बाधा को दूर करने में समर्थ बने, उसकी चेतना को जगाए इससे अच्छी कोई बात नहीं।

Share

Leave a Reply