शंका
यदि कोई व्यक्ति, जिसके घुटने या किसी अन्य अंग का ऑपरेशन हो गया जिससे वह पद्मासन, आदि लगा कर नहीं बैठ सकते हैं, अणुव्रत अथवा महाव्रत धारण करने की भावना रखता हो तो ये बाधाएँ कितनी बाधक होगी और इस स्थिति में क्या करना चाहिए?
समाधान
घुटने का ऑपरेशन करवाने वाले व्यक्ति को अणु व्रत धारण करने में कोई बाधा नहीं है। महाव्रत लेने में उसको बाधा हो सकती है क्योंकि कई ऐसी क्रियाएँ हैं, जहाँ उसे बैठना होगा, उठना होगा, आहार चर्या आदि में उसे बाधा होगी। इसलिए महाव्रत लेने में दिक्कत हो सकती है।
Leave a Reply