शंका
किताबी ज्ञान और भेद विज्ञान में अन्तर
समाधान
किताबी ज्ञान और भेद विज्ञान में उतना ही अंतर है जितना कागज के फूल और डाल के फूल में ! किताबी ज्ञान कागज का फूल है जो लुभावना है लेकिन उसमें सुगंध नहीं है और भेद विज्ञान पौधे पर लगा हुआ गुलाब का फूल है जो अपनी अंतिम सांस तक हमें श्वास देता है और अपने सौंदर्य से हमें आनंदित करता है।
Leave a Reply