राग, द्वेष, सुख, दुख और आनंद में क्या अंतर ?
Difference between love, hatred, happiness, sadness and enjoyment?
राग, द्वेष, सुख, दुख और आनंद जैसी भावनाओं को भोगने में ही व्यक्ति अपना जीवन व्यापन क्र लेता है। इन सभी भावनाओं को भोगना ही हमारे जीवन का लक्ष्य नहीं होना चाहिए अपितु इन्हे समझना चाहिए।सुनिए मुनि श्री प्रमाण सागर द्वारा राग, द्वेष, सुख, दुख और आनंद में क्या अंतर ?
Leave a Reply