शंका
सामान्य केवली और श्रुत केवली में अंतर?
समाधान
जिन्हें केवलज्ञान हो जाए और तीर्थंकर न हों वे सामान्य केवली कहलाते हैं और तीर्थंकरों के द्वारा प्रतिपादित जो श्रुत तत्व हैं, जिसे श्रुत कहते हैं, उसके पूर्ण ज्ञाता को श्रुत केवली कहते हैं। यानी जिन्हें द्वादशांग का पूर्ण ज्ञान हो वे श्रुत केवली और जिन्हें केवलज्ञान हो पर तीर्थंकर न हो वे सामान्य केवली है।
Leave a Reply