विज्ञान और सम्यक ज्ञान में अंतर
Difference between Science and Right Knowledge
विज्ञान शब्द का प्रयोग ज्ञान की ऐसी शाखा के लिये भी करते हैं, जो तथ्य, सिद्धान्त और तरीकों को प्रयोग और परिकल्पना से स्थापित और व्यवस्थित करती है। इस प्रकार कह सकते हैं कि किसी भी विषय के क्रमबद्ध ज्ञान को विज्ञान कह सकते है। और सम्यक ज्ञान वह है :- जो पदार्थ जैसा है, उसे वैसे को वैसा ही जानना, न कम जानना,न अधिक जानना और न विपरीत जानना – जो ऍसा बोध कराता है,वह सम्यक ज्ञान है ।
Leave a Reply