क्या भगवान जी होते हैं क्योंकि जो दिखता है उस पर ही विश्वास होता है?

150 150 admin
शंका

क्या भगवान जी होते हैं? scientist (वैज्ञानिक) बोलते हैं ‘जो दिखता है उस पर ही विश्वास करो’?

समाधान

जो साइंटिस्ट ऐसा कहे, उनसे पूछो- ‘दूध में घी होता हैं कि नहीं? दूध में से घी निकलता है, फिर भी दूध में घी दिखता है क्या? नहीं दिखता है। तो फिर घी कैसे निकल गया? साइंटिस्ट तो कह रहे हैं जो दिखता है उस पर ही विश्वास करो, दूध में घी नहीं दिख रहा हैं फिर भी तुम कह रहे हो दूध में घी होता है। 

यह जो लाइट जल रही है, इसके लिए यह पावर की लाइन खींची हुई है। लाइन तो दिख रही है, पर पावर दिख रही है क्या? फिर भी लाइन के अन्दर पावर है ना! यदि है, तो फिर यह कैसे कह रहे हो कि जो दिखता है उसी पर भरोसा करो? लाइन तो दिख रही है, पर पावर नहीं दिख रहा। इसी प्रकार हमारे शरीर की एक्टिविटी किससे हो रही है – ‘ब्रेन से’। मर जाने के बाद ब्रेन तो रहता हैं फिर एक्टिविटी क्यों बंद हो जाती है? क्योंकि हमारी आत्मा नहीं रहती। तो आत्मा से ही सब काम होता है। इसलिए जैसे दूध में घी है वैसे ही आत्मा में भगवान हैं।

Share

Leave a Reply