क्या जैन लोग ही मोक्ष जाते हैं?

150 150 admin
शंका

सृष्टि में बहुत से धर्म हैं और उनको मानने वाले बहुत से अनुयायी हैं। सभी अपने धर्म को श्रेष्ठ बताते हैं। प्रायः सभी धर्मों में मोक्ष को स्वीकार भी किया गया है पर क्या जैन लोग ही मोक्ष जाते है?

समाधान

मैं ऐसा नहीं कहता कि सिर्फ जैन लोग ही मोक्ष जाते हैं सिर्फ इतना कहता हूँ जो भी मोक्ष जाते हैं, वे सभी ‘जैन’ होते हैं। क्योंकि मोक्ष वही जाता है जो स्वयं को जीतता है, स्वयं के विकारों को जीतता है। वही जिन है और वही जैन है। जैन धर्म के अनुसार मोक्ष में बाधक कोई बाहर का मत नहीं, भीतर का विकार है। मोक्ष की प्राप्ति के लिए वीतरागी होना बहुत जरूरी है और वीतरागता बाहर और भीतर से निर्ग्रन्थ दिगम्बर हुए बिना सम्भव नहीं है। न ही वीतरागता और न ही अहिंसा, दोनों निर्ग्रन्थ हुए बिना नहीं पल सकते हैं। इसलिए ये कोई एक साम्प्रदायिकता, धार्मिक या दार्शनिक कट्टरता की बात नहीं है। यह जीवन का यथार्थ है।

Share

Leave a Reply