शंका
आधुनिकता की दौड़ में मौलिकता को ना खोएं?
समाधान
आधुनिकता की दौड़ में मौलिकता को न खोयें का मतलब है कि ‘आप आधुनिक बनें पर अत्याधुनिक न बनें। ऐसे अन्धे आधुनिक कि कुछ भी कर लो, किसी भी दौड़ में दौड़ जाओ। अपनी मौलिक पहचान न खोयें; अर्थात हम कौन हैं? हमारी परम्परा क्या है? हमारी संस्कृति क्या है? इन सब बातों का जो ध्यान रखता है वह आधुनिक होकर के भी अपनी मौलिक पहचान बनाए रखता है।
Leave a Reply