क्या हमारे हिलने-डुलने से हवा में उपस्थित बैक्टीरिया के मरने से हमें दोष लगता है?

150 150 admin
शंका

जब हम हाथ हिलाते है तो बहुत सारे बैक्टीरिया (bacteria) मर जाते हैं, पर इसमें हमारे गलती तो नहीं है। क्या हमें दोष लगता है क्या कृपया मार्गदर्शन दें?

समाधान

देखो, बैक्टीरिया (bacteria) वगैरा होते हैं, उनको हम जानबूझ करके मारें, हाथ-पाँव हिलाएँ, तो दोष है; और स्वाभाविक रूप से कोई जाते हैं तो उसमें हमारा कोई दोष नहीं है। पर इसीलिए कम से कम एक्टिविटीज़ (activities) करना चाहिए, जानबूझ करके ऐसा नहीं करना चाहिए।

Share

Leave a Reply