प्रभु की छत्र छाया तो हर कोई चाहता है परन्तु मन्दिर की छाया नहीं?

150 150 admin
शंका

प्रभु की छत्र छाया तो हर कोई चाहता है परन्तु यही मन्दिर जी के शिखर की छाया जब घरों पर पड़ती है तब लोग कह्ते हैं कि यह अशुभ है, तो ऐसा क्यों?

अशोक सेठी, मीरा मार्ग, जयपुर

समाधान

मन्दिर के शिखर की छाया की जहाँ तक बात है, मन्दिर को घर से दूर होना चाहिए। कम से कम जहाँ तक हमारे मन्दिर की छाया पड़े, वहाँ तक हमें पाप के कार्य से बचना चाहिए। आपकी घर गृहस्थी में सभी तरह के पाप होते हैं तो यह एक प्रकार की असाधना है। भगवान के प्रति विनय और बहुमान को बनाये रखने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई और इसका प्रभाव भी पड़ता है। इसके लिए कहा गया है कि सुबह नौ बजे से दोपहर के तीन बजे तक जहाँ मन्दिर की छाया पड़े वहाँ घर नहीं बनाना चाहिये। आप भगवान के समक्ष तो ऐसा कार्य नहीं करते न तो फिर पीछे क्यों?

Share

Leave a Reply