हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक, गांधी जी के सुपुत्र तुषार गांधी द्वारा इंग्लैंड के प्रसिद्ध विचारशील लेखक जॉर्ज बर्नार्ड शॉ से पूछा – “आप को सबसे प्रिय धर्म कौन सा लगता है?” उन्होंने कहा “जैन धर्म! क्योंकि जैन धर्म में पूर्ण विकास की प्रक्रिया बताई जाती है।” इस पर हम सब भारत वासियों के लिए आपका क्या संदेश है?
तुषार गाँधी ने जॉर्ज बर्नार्ड शा का एक इंटरव्यू लिया था, जो आयरलैंड के एक बहुत अच्छे विचारक और विद्वान् रहे। उन्होंने बात कही कि “यदि कहीं पुनर्जन्म है, तो मैं अगले जन्म में जैन कुल में जन्म लेना चाहूँगा।” जॉर्ज बर्नार्ड शा को जैन धर्म के बारे में बताया गया तो वो बहुत प्रभावित हुए। जब जैन ग्रन्थ दिए तो उन्होंने रात्रि भोजन का त्याग कर दिया। वो शाकाहारी तो थे ही, रात्रि भोजन का भी त्याग कर दिया। तुषार गांधी से लिए गए इंटरव्यू में यह बात छपी भी हुई है कि “if there is rebirth I wish to be reborn in jain family (अगर पुनर्जन्म होता है तो मैं जैन परिवार में जन्म लेना चाहता हूँ)”. ये उनके वाक्य हैं और वह आज भी जॉर्ज बर्नार्ड शा आत्मकथा में छपी हुई है, आप वहाँ देख सकते हो।
Leave a Reply