माताएँ घर को पाठशाला कैसे बनाएँ?

150 150 admin
शंका

हम माताएँ घर को पाठशाला कैसे बनाएँ?

समाधान

बहुत अच्छा तरीका है, पहले खुद पढ़ें, उसे अपने जीवन में उतारें और अपने बच्चों को अच्छी प्रेरणा दें, अच्छे संस्कार दें।

वस्तुत: पहली पाठशाला तो घर ही है और उसकी पाठिका माँ होती है। आप अपने बच्चों को धर्म मनोवैज्ञानिक ढंग से समझाएँ, सही प्रेरणा और मार्गदर्शन दें, तो बच्चों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। आप के अंदर ऐसी कुशलता व दृढ़ता हो तो आप अपने घर को पाठशाला बना सकती हैं।

Share

Leave a Reply