व्रती स्त्री अव्रती परिवारजनों के साथ कैसे निभाए?

150 150 admin
शंका

व्रती स्त्री अव्रती परिवारजनों के साथ कैसे निभाए?

समाधान

अगर कोई व्रती स्त्री आगे बढ़ना चाहती हो तो आगे बढ़े और यदि उसके पति-पुत्र अव्रती हैं तो उन अव्रती पति और पुत्र के लिए भी अनुकूल वातावरण बनाये। उनके लिए भावना भाये कि वे भी आगे बढ़ें। यदि आगे न भी बढ़ पायें तो भी उनको असहयोग न करे। एक व्रती को घर के अव्रती सदस्यों को cooperate करना चाहिए और अव्रतियों को घर के व्रती पर अभिमान करना चाहिए।

Share

Leave a Reply