हम बच्चे धर्म से कैसे जुड़ें?

150 150 admin
शंका

हम बच्चे धर्म से कैसे जुड़ें? स्कूल और पढ़ाई का भी तो बहुत प्रेशर होता है?

समाधान

अपने स्कूल जाओ, पढ़ाई करो। तुम लोगों के धर्म से जुड़ने का सबसे पहला स्टेप है अधर्म नहीं करो। अधर्म नहीं करो मतलब जो बातें हमारे धर्म के विरुद्ध हैं वो काम मत करो तो यह भी तुम्हारा बहुत बड़ा धर्म है।  

धर्म से जुड़ने के लिए सुबह उठो, सबसे पहले भगवान को याद करो, फिर गुरु को याद करो, णमोकार मन्त्र जपो। बन सके तो मन्दिर जाओ। भगवान को याद करो, णमोकार जपो, गुरु को याद करो और मन में प्रार्थना करो कि “हे भगवान! मैंने जैन कुल में जन्म लिया है, मेरे द्वारा ऐसा कोई कार्य न हो जो जैन धर्म के विरुद्ध हो। मैं हमेशा शुद्ध जैन बन सकूँ।”  ऐसी भावना भाओ, आखरी तक धर्म से जुड़े रहोगे।

Share

Leave a Reply