स्वाध्याय के प्रति लोगों की रुचि कैसे जागृत की जा सकती है?

150 150 admin
शंका

स्वाध्याय के प्रति लोगों की रुचि कैसे जागृत की जा सकती है?

समाधान

स्वाध्याय के प्रति रुचि जगाने के लिए एक जिज्ञासा उसके भीतर उत्पन्न करने की जरूरत है जो वो अपने जीवन के बारे में जान सके। हमारे शास्त्र की बातों को सरलतम तरीके से उन्हें समझाया जा सके। उनके दिल-दिमाग में यह बात बिठाई जाए कि स्वाध्याय में जो बातें कही गई है वह गूढ़ और गुत्थियाँ भरी नहीं है बल्कि जीवन की गुत्थियों को सुलझाने की बातें हैं जो हमारे काम की हैं, हमारे व्यावहारिक जीवन में बहुत उपयोगी हैं।लोगों के मन में जब बातें हम तार्किक तरीके से बताते हैं, जिनवाणी की बातें जब उन्हें तार्किक ढंग से अच्छी लगने लगती है, तो अपने आप उनकी रूचि उसमें हो जाती है।

Share

Leave a Reply