शंका
कोमा में जीव की पंचिन्द्रियाँ कैसे काम करती हैं?
समाधान
जीव कोमा में चला जाता है, तो उसका mind (मस्तिष्क) निष्क्रिय हो जाता है। mind निष्क्रिय होने के कारण हमारी जो कर्मेंद्रिय हैं वे व्यक्त रूप से काम नहीं कर पातीं। उसकी ज्ञान इन्द्रियाँ सूक्ष्म रूप से काम करती होंगी, कर्म इन्द्रिय नहीं। दूसरे तरीके से कहे, तो हो सकता है भीतर ज्ञान का क्षयोपशम चलता हो, भाव इन्द्रिय काम कर रहीं हों, लेकिन द्रव्य इन्द्रियाँ निष्क्रिय जैसी होती हैं। उसे कुछ समझ में नहीं आता, कुछ बोल नहीं पाता; तो ये चेतना की अव्यक्त स्थिति जैसी होती है जो अच्छी नहीं है।
Leave a Reply