शंका
भगवान जब मोक्ष जाते हैं तो कैसे पता चलता है कि वे मोक्ष चले गये?
समाधान
भगवान को जब मोक्ष की प्राप्ति होती है या उनका कोई भी कल्याणक होता है, तो स्वर्ग के इन्द्रों का आसन कंपायमान हो जाता है। इन्द्रगण धरती पर आते हैं और भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाते हैं। जिस स्थान पर किसी को भी निर्वाण की प्राप्ति होती है वहाँ अपने वज्र से स्वस्तिक का चिह्न बना देते हैं जिससे सभी को पता लग जाता है कि यहाँ से किसी भगवान को मोक्ष की प्राप्ति हुई है और ये उनकी मोक्ष भूमि है। इस प्रकार उनके मोक्ष गमन का सब को पता चल जाता है।
Leave a Reply