शंका
कल्पवृक्ष में भवन आदि सामग्री दिखती है तो क्या कल्पवृक्ष भवन के आकार के होते हैं?
समाधान
कल्पवृक्ष वृक्ष के आकार के होते हैं पर पार्थिव होते हैं। वृक्ष जैसे नहीं होते, वो वनस्पति नहीं होते, वो पार्थिव होते हैं, अकृत्रिम होते हैं और लोगों के पुण्य के फलस्वरूप प्राप्त होते हैं। कल्पवृक्ष से प्राप्त होने वाली जितनी भी वस्तुयें होती है सब दिव्य होती हैं। दिव्य निधियाँ जिनके निमित्त से आती हैं उनके नियोग को पूरा करके जहाँ से आती हैं वही समा जाती है।
Leave a Reply