शंका
सारी शंकाओं का आप इतनी सकरात्मकता और सरलता से समाधान कैसे कर देते हैं?
वंशिका जैन
समाधान
मुझे पता नहीं मैं कैसे करता हूँ! मैं देखता हूँ कि आप लोग अपनी गेंद फेंकते हो, मैं बल्ला चला देता हूँ और वह बाउंडरी पार हो जाती है।
कई चीजें ऐसी होती है जो श्रोताओं के पुण्य से फलती हैं। लोग मेरे बारे में बहुत सारी बातें कहते हैं, मेरी प्रशंसा भी करते हैं पर मैं इसमें दो ही बातें जानता हूँ- एक तो आज मेरे भीतर से जो भी मुखरित होता है वह मेरे गुरु के आशीर्वाद के रूप में फलता है; दूसरा मेरा अनुभव बताता है कि मैं नहीं बोलता, श्रोताओं का पुण्य मुझसे बुलवाता है, यह बिना प्रयत्न के हो जाता है।
Leave a Reply